(दिल्ली अनुराग चौहान) : Yes Bank काफी दिनों से आर्थिक हालत से गुजर रहा है इस कारण अब RBI ने Yes Bank पर अपना शिकंजा कसा है, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पूर्व एसबीआई सीएफओ प्रशांत कुमार को यस बैंक का एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त कर दिया है और अगर आपका खाता Yes Bank में है तो आपके लिए एक बुरी खबर भी है कियोकि, अब आप Yes Bank के खाते से 50 हजार से ज्यादा की रकम नहीं निकाल पायेंगे, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने Yes Bank के ग्राहको के लिए 50 हजार रुपए निकाल ने की सीमा तय कर दी है
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का ये आदेश अगले एक महीने के लिए है. मतलव, अगर आप Yes Bank के ग्राहक है तो आप अपने खाते से अगले एक महीने तक आप 50 हजार से ज्यादा की रकम नहीं निकाल पायेंगे, Yes Bank इस समय आर्थिक हालत से गुजर रहा है, इसी आर्थिक हालत को सुधार ने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ये कार्रवाई कि है