(दिल्ली अनुराग चौहान) : आलिया भट्ट एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने आपने दम पर बॉलीवुड में अपनी जगा बनाई है इसी कारण आज आलिया के पास फिल्मो की कोई कमी नहीं है उन्होंने अभी तक बॉलीवुड में कई हिट मूवी दी है अभी कुछ समय पहले ही आलिया ने बताया था कि वे संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती है और उन के साथ काम करना उनका सपना है और अब यही सपना उनका पूरा होने जा रहा है
दरसल ‘इंशाअल्लाह’ फिल्म का ऑफर आलिया भट्ट को मिला है और ‘इंशाअल्लाह’ फिल्म संजय लीला भंसाली कि फिल्म है और जब यह फिल्म आलिया भट्ट को ऑफर हुई तो उनके क्या रिएक्शन थे उन होने एक इंटरव्यू के दौरान बताए.
आलिया ने बॉलीवुड हंगामा को दिए गए इंटरव्यू में जब आलिया भट्ट से पूछा गया कि आपका क्या रिएक्शन रहा जब आपको ‘इंशाअल्लाह’ फिल्म में सलमान खान के अपोजिट काम करने का ऑफर मिला? तभी आलिया ने जवाब देते हुए कहा कि ‘मुझे याद है कि मैं कूद रही थी. मैं टाउन में नहीं थी, मैं देश से बाहर थी और कुछ कर रही थी. मुझे कॉल आया. उस वक्त मैं सच में दौड़कर कॉर्नर पर गई और पांच मिनट तक ऊपर नीचे जंप करती रही क्योंकि मैं बहुत उत्साहित थी.’ हम आपको बता दे कि आलिया भट्ट के पास इन दिनों काफी फिल्मे है जैसेकि सड़क 2, ब्रह्मास्त्र और सलमान खान की फिल्म इंशाअल्लाह इस में शामिल हैं.
https://www.instagram.com/p/Bw6VeOfHm0-/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/Bwhl9OgHhWu/?utm_source=ig_web_copy_link
photo : instagram aliaabhatt
आलिया इस समय सड़क 2 कि शूटिंग कर रही है और फिल्म के निर्देशन उन के पिता महेश भट्ट है सड़क मूवी 2, 1991 में महेश भट्ट निर्देशन बानी थी सड़क 2 उसीका रीमेक है. सड़क 2 फिल्म 10 जुलाई 2020 में रिलीज होगी. वही सलमान खान इस समय दबंग 3 की शूटिंग कर रहे है और सलमान खान दबंग की शूटिंग ख़त्म करने के बाद ही ‘इंशाअल्लाह’ फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे