

Uttarakhand Political Crisis: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) को लेकर विवाद काफी गरमा गया है, जिसको लेकर दिल्ली में भी सरगर्मी तेज हो गई है। सोमवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) की सियासत में बवंडर के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) दिल्ली पहुंच गए। जानकारी के अनुसार, त्रिवेंद्र सिंह रावत देर शाम राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के घर पहुंचे।
अब कहा जा रहा है कि मंगलवार को देहरादून के मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक का आयोजन शाम 4 बजे से किया जाएगा। इस समय सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंच गए हैं। उत्तराखंड सरकार के मंत्री और विधायक इस समय दिल्ली में हैं, जिसके बाद बीजेपी आलाकमान ने सीएम रावत को भी दिल्ली तलब किया गया
रमन सिंह (Raman Singh) के दो दिनों के देहरादून दौरे के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक कि त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) के खिलाफ कई मंत्रियों और विधायकों ने मोर्चा खोल दिया है।
जिसके बाद उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) या सत्यपाल महाराज (Satyapal maharaj) को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, वही इसको लेकर विधायकों के बीच सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है।