

(श्रद्धा उपाध्याय), Toofaan teaser: बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर की हर फ़िल्म फैंस खूब पसंद करते है। वही उनकी जिस अपकमिंग फिल्म का पोस्टर अभी हाल ही में रिलीज हुआ है। उसी का टीजर आज 12 मार्च को रिलीज कर दिया गया है। फरहान अख्तर की इस आगामी फिल्म का नाम ‘तूफान’ है। जिसका शानदार टीजर आज सामने आ चुका है। जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। वही टीजर को देख अब फैंस भी काफी खुश है।
दरअसल, फरहान अख्तर की फिल्म ‘तूफान’ का बेहतरीन टीजर आज 12 मार्च शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। मात्र 2 मिनट के इस ट्रेलर में आपको कई बेहतरीन सीन्स के साथ कई शानदार डायलॉग्स सुनने को मिलेंगे। वही इस फिल्म में फरहान अख्तर का (Farhan Akhtar) बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन सुर्खियों में बना हुआ है। वही फिल्म का पोस्टर शिवरात्रि के मौके पर शेयर किया गया था। और अब इसका ट्रेलर आउट कर दिया गया है।
View this post on Instagram
बॉक्सिंग के ऊपर बनी इस फिल्म में खेल के रोमांच के साथ-साथ अंडरवर्ल्ड की कहानी भी जुड़ी है। फिल्म में फरहान डोंगरी के एक गुंडे की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज बनने का सफर तय करता है। फिल्म में परेश रावल फरहान अख्तर के कोच बने हैं। यह फिल्म हालातों और खुद से लड़ने की कहानी भी है।
View this post on Instagram
आपको बता दें फिल्म में फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक और हुसैन (Hussain) नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा है। वही फरहान ने इससे पहले भी राकेश ओमप्रकाश मेहरासंग ‘भाग मिल्खा भाग’ (Bhaag Milkha Bhaag) में काम किया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 मई, 2021 को रिलीज की जाएगी। यह फिल्म अक्टूबर 2020 में रिलीज होने वाली थी। परंतु कोरोना के चलते इसकी रिलीज डेट को बढ़ा दिया गया था।