

(रिदम झा), चक्का जाम: कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों दिल्ली की सीमाओं पर पिछले दो महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहें है। गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च के बाद किसान आंदोलन को और धार देने के लिए प्रदर्शनकारियों ने आज देश भर में चक्का जाम का ऐलान किया है। जिसके बाद से दिल्ली-एनसीआर और दिल्ली की सीमाओं से लगे राज्य हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में चक्का जाम के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हालांकि, इस से पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस और किसानों की झड़प देखने को भी मिली थी, जिसके बाद किसान संगठनों ने वादा किया है कि चक्का जाम पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा।
वहीं, दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर की सीमा पर बैरिकेडिंग के साथ-साथ वाटर कैनन की गाड़ीयों को भी तैनात किया है। हालात बिगड़ने की स्थिति में इसका इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ अन्य किसान यूनियन एलान कर चुकी हैं कि वह राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं करेंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों को किसी भी समय दिल्ली बुलाया जा सकता है।
वहीं, कांग्रेस समेत कई राजनीतिक पार्टियों ने किसानों के इस चक्का जाम को समर्थन दिया है।
देश के कुछ हिस्सों में शांतिपूर्ण तरीके से किसान तीन घंटे के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर चक्का जाम करेंगे, वहीं आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं जैसे एंबुलेंस,स्कूल बस और दमकल की गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा।
Chakka jam: Around 50,000 police, paramilitary forces deployed in Delhi-NCR
Read @ANI Story | https://t.co/6bxN4DIDCu pic.twitter.com/UXlpv131RV
— ANI Digital (@ani_digital) February 6, 2021
‘चक्का जाम’ (chakka jam) से सम्बंधित प्रमुख बातें
• ‘चक्का जाम’ आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चलेगा ।
• दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में नहीं किया जाएगा
‘चक्का जाम’ ।
• ‘चक्का जाम’ के दौरान राष्ट्रीय और राज्य के हाईवे को जाम किया जाएगा ।
• संगठनों का वादा है कि चक्का जाम पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा ।
• किसानों ने कहा है कि वे चक्का जाम के दौरान फंसे लोगों को भोजन और पानी मुहैया कराया जाएगा ।
• दिल्ली में 50 हजार सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
• सीमाओं पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
• सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलने से रोके जाने के लिए पुलिस की एक टीम नजर बनाए हुए है।
• दिल्ली मेट्रो ने आठ स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट को बंद कर दिया है।
• सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी को हालात बिगड़ने पर उपयोग के लिए रिजर्व में रखा गया है।