(दिल्ली अनुराग चौहान) : मुफ्त रेलवे टिकट पाने के लिए आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने 30 दंड बैठक लगाये, दरसल आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फ्री में प्लेटफॉर्म टिकट पाने के लिए इस व्यक्ति ने 30 दंड बैठक लगाये और रेलवे स्टेशन पर फ्री में प्लेटफॉर्म टिकट हासिल कर ली , रेलवे ने अपने ‘फिट इंडिया’ अभियान के तहत यह किस्म की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत भारतीय रेलवे ने आनंद विहार स्टेशन पर एक दंड बैठक मशीन लगाई है. इस मशीन के सामने 30 दंड बैठक करने पर आपको अपने-आप फ्री में एक प्लेटफॉर्म टिकट मिल जाएगी. और इसके साथ भारतीय रेलवे ने स्टेशन पर ‘दवा दोस्त’ दुकान खोली है जिसमें यात्रियों को जेनरिक दवाएं बेची जाएंगी.
फिटनेस के साथ बचत भी: दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठा प्रयोग किया गया है।
यहां लगाई गई मशीन के सामने एक्सरसाइज करने पर प्लेटफार्म टिकट निशुल्क लिया जा सकता है। pic.twitter.com/RL79nKEJBp
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 21, 2020
रेल मंत्री Piyush Goyal ने इस बारे में एक वीडियो और जानकारी साझा करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि “फिटनेस के साथ बचत भी: दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठा प्रयोग किया गया है।यहां लगाई गई मशीन के सामने एक्सरसाइज करने पर प्लेटफार्म टिकट निशुल्क लिया जा सकता है।”