- अमिताभ बच्चन के कमरे में घुस गया चमगादड़
- अमिताभ बोले- कोरोना पीछा ही नहीं छोड़ रहा है…
(दिल्ली अनुराग चौहान): कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में दिख रहा है. ऐसे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के कमरे में एक चमगादड़ घुस गया जिसके बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने इस बात कि जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करके लोगो को दी. उन्होंने बताया कि किस तरीके से चमगादड़ उनके कमरे में घुस गया और उसने जमकर उत्पात मचाया।
जिसके बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा कि कोरोना वायरस पीछा ही नहीं छोड़ रहा है। महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, ‘ब्रेकिंग न्यूज.. एक चमगादड़ अभी मेरे कमरे में घुस गया है। जलसा के तीसरे फ्लोर पर, जहां हम बैठकर आराम करते थे। इस एरिया में कभी नहीं देखा था। अब पूरे कमरे में अकेले है। मेरे घर में .. मेरे रूम में। और हमारा ही घर मिला उसे। कोरोना तो पीछा छोड़ ही नहीं रहा। उड़ उड़ के आ रहा है कम्बख्त।।’