- पल पल दिल के पास का ट्रेलर
- सनी देओल के बेटे करण देओल अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है
- अपने बेटे करण की मूवी के ट्रेलर लॉन्च पर हुए इवेंट में सनी देओल नजर नहीं आए
(जन सैलाब अनुराग चौहान) : सनी देओल के बेटे करण देओल अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है उनकी मूवी पल पल दिल के पास का ट्रेलर गुरुवार को लॉन्च हुआ सनी देओल के बेटे करण देओल अपनी इस मूवी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है सनी देओल अपने बेटे करण देओल की मूवी का प्रमोशन बढ़ चढ़ कर कर रहे है वह हर प्रमोशनल इवेंट में अपने बेटे करण देओल के साथ नजर आते है लेकिन अपने बेटे करण की मूवी पल पल दिल के पास के ट्रेलर लॉन्च पर हुए इवेंट में सनी देओल नजर नहीं आए
करण देओल की मूवी पल पल दिल के पास के ट्रेलर लॉन्च पर उनके दादा (grandfather) धर्मेंद्र उनका सपोर्ट करने पहुंचे थे. और इस मूवी की हीरोइन सहर बाम्बा भी इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मौजूद थीं. लेकिन उनके पिता सनी देओल इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नजर नहीं आए इस बारे में जब करण देओल से पूछा गया तो करण ने कहा की उनके पिता गुरदारपुर में हुए बटाला फैक्ट्री ब्लास्ट के पीड़ितों से मिलने के लिए गए है जिसके कारण उनके पिता इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नहीं आ पाए
बटाला में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से जान माल के नुकसान के बारे में जानकार बहुत दुःख हुआ, जिला उपायुक से बात की, जिला प्रशाशन राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल की टीम मौके पर कार्यरत है.
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) September 4, 2019
https://twitter.com/iamsunnydeol/status/1169516035680043008
हम आपको बता दे की पंजाब के गुरदासपुर से सनी देओल सांसद हैं, और गुरदासपुर में स्थित बटाला में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया था. इस में करीबन 23 लोग मारे गए. और कुछ लोग घायल भी हुए हैं. और जब सनी देओल को इस खबर के बारे में जैसे ही पता चला तो वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के लिए निकल गए.
इसके बाद कारण देओल ने कहा की : “गुरदासपुर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसा होने के कारण मेरे पिता इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नहीं आ सके और पल पल दिल के पास की पूरी टीम की तरफ से पीड़ितों के परिवार को संवेदनाएं और उनके लिए प्रार्थनाएं. वे अपना फर्ज निभाने गए हैं. उनको मुझ पर भरोसा है, और इसलिए अब मेरी बारी है काम को आगे ले जाने की.”
सनी देओल के बेटे करण देओल की मूवी पल पल दिल के पास 20 सितंबर को रिलीज हो रही है. और इस मूवी में उनकी हीरोइन सहर बाम्बा है
Nice article