

(श्रद्धा उपाध्याय): उत्तराखंड के हाल ही में मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत महिलाओ के कपड़ों पर कमेंट करने के चलते फंस चुके है। साथ ही लोगो की आलोचनाओं का जमकर शिकार हो रहे है। महिलाओं के ऊपर फटी जींस बयान के चलते महिला समूह भड़क गया है। जिसके बाद सीएम तीरथ रावत आरोपों में घिर गए है। उन्हें अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलर्स का शिकार और लोगो की तीखी प्रतिक्रियाओ का शिकार होना पड़ रहा है। आज पूरे दिन ट्विटर पर #rippedjeans छाया रहा है। जिसमे तमाम बॉलीवुड स्टार्स समेत नेताओ ने अपने रिएक्शन दिए है।
इन स्टार्स ने ट्वीट कर दिया जवाब
जिन लोगो ने सीएम के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है उनमे कंगना रनौत, गुल पनाग, महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा, जया बच्चन, कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा और शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी शामिल है।
कंगना रनौत ट्वीट
सोशल मीडिया पर अपने तीखे बयानों के लिए चर्चित कंगना रनौत ने सीएम तीरथ सिंह रावत को जमकर सुनाया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा – ‘अगर आपको रिप्ड जींस यानी फटी जींस पहननी है, तो कोशिश करें कि आप कूल दिखे , जैसी मेरे द्वारा शेयर फोटो में नजर आ रहा है, दिखने में स्टाइलिश लगनी चाहिए ना कि ऐसे लगे कि आपके पेरेंट्स आपको महीने भर का खर्च नहीं देते है और आप किसी बिना घर के भिखारी जैसे लगे.’
If you want to wear ripped jeans make sure coolness quotient is of this magnitude as in these pics, so that it looks like your style not your state a homeless beggar who hasn’t got allowance from parents this month, most young people look like that these days #RippedJeansTwitter pic.twitter.com/hc14cLxQDE
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 18, 2021
ऐक्ट्रिस गुल पनाग ट्वीट
अभिनेत्री गुल पनाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो ट्वीट किये अपने पहले ट्वीट में उन्होंने अपनी बेटी के साथ रिप्ड जींस में तस्वीर शेयर की है, वही दूसरे अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा – “रिप्ड जींस लेकर आओ.”
* Takes out ripped jeans.*
— Gul Panag (@GulPanag) March 17, 2021
#RippedJeansTwitter pic.twitter.com/zwitZiIE9k
— Gul Panag (@GulPanag) March 17, 2021
नव्या ने की पोस्ट
WTF, हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए क्यों।कि यहां हैरान करने वाली चीज सिर्फ ऐसे मेसेज और कॉमेंट्स हैं जिन्हें न समाज में भेजा जा रहा है, इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक रिप्ड जींस वाली फोटो शेयर कर लिखा – मैं अपनी रिप्डं जींस पहनूंगी, थैंक्यू।, और मैं इस जींस को गर्व से पहनूंगी.’


जया बच्चन ट्वीट
‘ऐसे बयान किसी भी मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देते हैं. जो लोग उच्च पदों पर हैं, उन्हें बयान देने से पहले विचार करना चाहिए. आप यह सभी चीजें आज के युग में कह रहे हैं और आप उनके कपड़ों के हिसाब से तय करेंगे कि कौन सुसंस्कृत है और कौन नहीं. यह एक बुरी सोच है और इससे ही महिलाओं के खिलाफ अपराधों को बढ़ावा मिलता है.’
Such statements don't befit a CM. Those on higher posts must think & make public statements. You say such things in today's times, you'll decide who's cultured & who's not based on clothes! It's bad mindset & encourages crimes against women: SP MP Jaya Bachchan on Uttarakhand CM pic.twitter.com/QsdjGRU43d
— ANI (@ANI) March 18, 2021
कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ट्वीट
उत्तराखंड मुख्यमंत्री कहते हैं, ‘जब नीचे देखा तो गम बूट थे और ऊपर देखा तो… एनजीओ चलाती हो और घुटने फटे दिखते हैं?’ CM साहब, जब आपको देखा तो ऊपर-नीचे-आगे-पीछे हमें सिर्फ बेशर्म-बेहूदा आदमी दीखता है, प्रदेश चलाते हो और दिमाग फ़टे दीखते है ?
Uttarakhand CM :
“Jabh nichey dekha toh gumboot the.. aur upar dekha toh …. NGO chalati ho aur ghutney phatey dikte hai?”CM saab- jabh apko dekha toh upar neeche aagey peechey humein sirf besharm behuda aadmi dikhta hai
State chalatey ho aur dimaag phatey dikte hai?
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) March 17, 2021
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ट्वीट
‘देश की संस्कृति और संस्कार पर उन आदमियों से फर्क पड़ता है, जो महिलाओं और उनके कपड़ों को जज करते हैं. सोच बदलो मुख्यमंत्री जी, तभी देश बदलेगा।’
Ripped Jeans aur Kitab.
The country’s ‘sanskriti’ & ‘sanskaar’ are impacted by men who sit and judge women and their choices. Soch badlo Mukhyamantri Rawat ji, tabhi desh badlega. #RippedJeansTwitter pic.twitter.com/qYXcN88fY6— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) March 18, 2021
आपको बता दें उत्तराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत ने बीते दिन देहरादून में एक वर्कशॉप के उट्घाटन समारोह में उन्होंने अभिवादन करते समय महिलाओ की फ़टी जींस पर विवादित टिप्पणी करते हुए अपने साथ हुआ वाक्या भी बताया। तीरथ रावत ने कहा – एक बार हवाई यात्रा के वक़्त उन्होंने एक महिला को अपने सामने बैठे पाया। जब नीचे देखा गमबूट ऊपर घुटने फ़टे जब मैंने उस महिला से पूछा बहन जी आपको कहा जाना है तो उस महिला ने कहा दिल्ली, उसके बाद महिला ने बताया कि वो एक एनजीओ चलाती है। तब मैंने सोचा जो महिला खुद एनजीओ चलाती हो और फटी हुई जींस पहनी हो, वह समाज में क्या संस्कृति फैलाती होंगी. जब हम स्कूल में पढ़ते थे उस समय ऐसा नहीं होता था। जिसके बाद सीएम बुरी तरह लोगो के तीखे कमेंट्स का शिकार हो रहे है।