Rajya Sabha: दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसान पिछले करीब दो माह से आंदोलन पर डटे हैं और तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) का विरोध कर रहे है इसके चलते आज तीन नए कृषि कानूनों को लेकर राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने का आग्रह किया, और आज राज्यसभा में विपक्ष एकजुट रुख अपनाता दिखा।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा की “अंग्रेजों ने भी एक बार अपने शासन का पालन करते हुए एक कृषि कानून वापस ले लिया था,” वही आजाद ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि हमें किसानो से नहीं, बल्कि चीन और पाकिस्तान से लड़ना चाहिए। इसके साथ ही राज्यसभा में आजाद ने अक्टूबर 1988 का एक किस्सा सुनाया, उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी भी सदन में मौजूद थे।