Disha Ravi: किसान आंदोलन से जुड़ी टूलकिट सोशल मीडिया पर साझा करने के मामले में पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि “भारत चुप नहीं रहेगा”. हिंदी के एक दोहे का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया कि “भारत चुप नहीं रहेगा”. दिशा रवि की गिरफ्तारी के एक दिन बाद और ‘टूलकिट’ मामले को लेकर निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए जा चुके है
कौन है दिशा रवि
दिशा ने बेंगलुरु के एक निजी कॉलेज से बीबीए की डिग्री हासिल की है और वह 2019 से ‘फ्राइडेज फॉर फ्यूचर इंडिया’ नामक संगठन की फाउंडर मेंबर भी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की फ्राइडेज फॉर फ्यूचर’ एक ग्लो बल ऑर्गनाइजेशन है जिसकी शुरुआत 2018 में स्वीडिश क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने की थी.
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर (Congress leader Shashi Tharoor) ने भी रविवार को बेंगलुरू की 21-वर्षीय कार्यकर्ता दिशा रवि (Disha Ravi) की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. उन पर किसानों के विरोध से संबंधित ‘टूलकिट’ (Toolkit) को साझा करने का आरोप है. इससे पहले पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी इसी मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से, फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से।
डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से
फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से#ReleaseDishaRavi #DishaRavi#IndiaBeingSilenced— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 15, 2021