(श्रद्धा उपाध्याय), Radhe Releasing Date : बॉलीवुड के भाईजान की मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट का इन्तजार अब खत्म हो चुका है। क्यूंकि सलमान खान ने खुद अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने इस फिल्म का एक नया पोस्टर भी जारी किया है। वही सलमान के साथ फिल्म में रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे। और उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका पोस्टर जारी कर इसकी रिलीज डेट भी बताई है।
View this post on Instagram
बता दें सलमान की इस आगामी फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ के रिलीज डेट का फैंस का काफी लंबे समय से इन्तजार कर रहे थे। जिसके बाद अब सलमान खान ने इसकी तारीख का एलान कर दिया है। भाईजान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट का भी खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने लिखा – ‘ईद का कमिटमेंट था ईद पर ही आएंगे, क्योंकि एक बार जो मैंने…। राधे 13 मई को रिलीज हो रही है। 2 महीने बाकी। यानि फिल्म राधे ईद के मौके पर रिलीज होगी।‘
Eid ka commitment tha, Eid par hi aayenge kyun ki ek baar jo maine…….#RadheOn13thMay #2MonthsToRadhe@bindasbhidu @DishPatani @RandeepHooda @PDdancing @SKFilmsOfficial @ZeeStudios_ @SohailKhan @atulreellife @ReelLifeProdn @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/mvBxUJPSFp
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 13, 2021
आपको बता दें फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण सलमान खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रॉडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है। वही सलमान खान की राधे और जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर आस-पास ही रिलीज हो रही है। जहां राधे 13 मई को रिलीज हो रही है तो वही जॉन की ‘सत्यमेव जयते 2’ 14 मई को रिलीज हो रही है। जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।