- PM मोदी कल सुबह 9 बजे करेंगे देश को संबोधित,
- PM मोदी कल सुबह 9 बजे शेयर करेंगे वीडियो मैसेज
(दिल्ली अनुराग चौहान) : सम्पूर्ण देश में इस वक्त 21 दिन का लॉक डाउन लागू है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल एक बार फिर देश को संबोधित करने वाले हैं। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके सम्पूर्ण देशवासियों को दी, PM मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।”
At 9 AM tomorrow morning, I’ll share a small video message with my fellow Indians.
कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 2, 2020