

Petrol Diesel Price: आम आदमी को आज एकबार फिर महंगाई का झटका लगा है। कल तो आपने भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल (XP Petrol) के 100 रुपये लीटर बिकने की खबर पढ़ी थी। लेकिन आज भी तेल की कीमत में आग लगने का दौर लगातार 9वें दिन आज भी जारी रहा। तेल कंपनियों ने लगातार 9वें आज भी इसकी कीमत में इजाफा कर दिया है।
आज राजस्थान के श्रीगंगानगर में आम आदमी का पेट्रोल (Petrol) 100.07 रुपये पर पहुंच गया। रोजाना बढ़ती तेल की कीमतें नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। आज पेट्रोल की कीमत 23 से 25 पैसे तक बढ़ी है, जबकि डीजल की कीमत में 24 से 26 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है। यूं तो कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय बाजार (Crude Oil Market) में इस समय शांति ही छाई है। लेकिन, घरेलू बाजार में आज लगातार 9वें दिन पेट्रोल और डीजल में आग (Fire in Petrol & Diesel) लगी।
वही आज यानि बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर चढ़ कर 89.54 रुपये पर चला गया। बात करे डीजल की तो वो भी 25 पैसे का छलांग लगा कर 79.95 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इसके साथ पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार अपने उच्चतम स्तर के रिकॉर्ड को तोड़ रहा है, वहीं बहुत से शहरों में पेट्रोल (petrol) की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है।
Petrol and diesel prices increase by 25 paise each in Delhi to stand at Rs 89.54/litre and Rs 79.95/litre respectively.
— ANI (@ANI) February 17, 2021
जानिए आपके शहर में कितने रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल और डीजल


नए साल से अब तक 21 किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। जबकि इस महीने में अबतक 11 बार तेल के दाम बढ़ चुके हैं। तो वही भोपाल में तो प्रीमियम पेट्रोल (XP Petrol) पेट्रोल का दाम 100.44 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधनों के दाम ऑल टाइम हाई (All Time High) पर चल रहे हैं। वहीं, मुंबई में भी यही हाल है पेट्रोल की कीमत 95.75 रुपए प्रति लीटर चल रही है। तो वहीं डीजल भी 87.72 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
वही अगर हम दूसरे मेट्रो शहरों (Metro cities) की बात करें को कोलकाता में भी पेटोल 90 के पार चल रहा है। यहां पर आज पेट्रोल 90.54 रुपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमतें भी 83.29 रुपए प्रति लीटर हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर आज पेट्रोल का दाम 100.07 रुपये प्रति लीटर है। इसके साथ ही चेन्नई में पेट्रोल 91.45 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है और डीजल की कीमत 84.77 रुपए प्रति लीटर है। वही भोपाल में एक्सपी पेट्रोल 100.44 रुपये (Petrol Rs 100.44) पर बिक रहा है। इसके साथ ही लगभग सभी शहरों में पेट्रोल (petrol) दाम ऑल टाइम हाई (All Time High) पर चला गया।