(दिल्ली अनुराग चौहान) : आम आदमी पार्टी के बागी नेता और विधायक संदीप कुमार जो सुलतानपुर माजरा से विधायक है उनको स्पीकर रामनिवास गोयल ने अयोग्य घोषित कर दिया है. दरसल संदीप कुमार पर आरोप है कि उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के लिए काम किया है पिछले दिल्ली विधानसभा चुनावों में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी का साथ दिया था आम आदमी पार्टी का आरोप है कि संदीप कुमार पार्टी के विरोधी गतिविधियों में शामिल है
इसके बाद आम आदमी पार्टी ने इसकी शिकायत स्पीकर रामनिवास गोयल से कि और स्पीकर रामनिवास गोयल ने इसके ऊपर यह फैसला सुनाया। केजरीवाल सरकार में संदीप कुमार खाद्य आपूर्ति मंत्री भी रह चुके है लेकिन एक सेक्स स्कैंडल के कारण उन्हें मंत्री पद खोना पड़ा
हम आपको बता दें कि यह फैसला मंगलवार को स्पीकर रामनिवास गोयल ने सुनाया है. और अभी तक आम आदमी पार्टी के चार विधायकों की सदस्यता खत्म की जा चुकी है. इसमें करावल नगर से कपिल मिश्रा, बिजवासन से देवेंद्र सहरावत, और गांधी नगर से अनिल वाजपेयी की भी सदस्यता रद्द की जा चुकी है.
Document : Legislative Assembly National Capital Territory of Delhi.