(दिल्ली अनुराग चौहान) : 22 अगस्त से देश के 42 लाख शिक्षकों को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय कि तरफ से ट्रेनिंग दी जाएगी एचआरडी इस योजना को 22 अगस्त से शुरू करे गई इस योजना का नाम ‘निष्ठा’ (नेशनल इनिशिएटिव ऑन स्कूल टीचर्स हेड होलिस्टिक एडवांसमेंट) योजना है शनिवार को अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत देश के करीब 42 लाख शिक्षकों को ट्रेन किया जायेगा. और ये योजना 22 अगस्त से शुरू कि जाएगी
इस योजना पे मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने इस योजना के वारे में कहा कि ‘‘भारत एक पारंपरिक रूप से शिक्षा और शिक्षकों के निर्माण में नेतृत्व के लिए जाना जाता है. इन हजारों साल से भारतीय शिक्षक विश्व गुरु के रूप में जाने जाते रहे हैं.”