(श्रद्धा उपाध्याय), Kartik Aaryan Film: कोरोना महामारी के चलते जहां महीनों तक सिनेमाघरों के दरवाजो पर ताले लटके हुए थे। वही अब धीरे-धीरे कोरोना के नियमों का पालन करते हुए 50 प्रतिशत दर्शको के साथ इन्हे खोलने के आदेश मिल चुके है। जिसके बाद फिर एक बार सिनेमाघरों के मालिको के अंदर उम्मीद जागी है। परंतु अब तक इन सिनेमा हॉल मालिकों को कोई फायदा नहीं दिखायी दिया। वही कोरोना के चलते अधिकतर फिल्मो को ओटीटी प्लेटफार्म पर ही उतारा गया था। ताकि लोगो के मनोरंजन में किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो सके। साथ ही और दर्शकों को भी ये ओटीटी प्लेटफॉर्म खूब रास आ रहा है।
वही कोरोना के चलते सिनेमाघरों के बंद होने से कई फिल्मो की रिलीज डेट को भी टाल दिया गया था। परंतु अब इस साल उन फिल्मों रिलीज किया जाना है। जिनमे सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘राधे द मोस्ट वांटेड’ को सिनेमाघर में रिलीज करने का फैसला हो चुका है। वही दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका जिसका अभी कुछ दिनों पहले एक पोस्टर आउट हुआ था। इस फिल्म को भी बड़े पर्दे पर उतारने का फैसला लिया गया था। वही अब सुनने में आ रहा है कि उनकी इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया जायेगा। सूत्रों की मानें तो कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘धमाका’ को नेटफ्लिक्स ने 85 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। जो कि एक बहुत बड़ी धनराशि है।
सूत्रों के मुताबिक ‘धमाका’ इस साल 2021 में कार्तिक आर्यन की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म मेकर्स भी इस डील को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक फिल्म को इसी साल जून महीने में रिलीज किया जा सकता है। वही कुछ दिनों में फिल्म की डील को लेकर पेपरवर्क्स पूरे कर लिए जाएंगे। फिल्म में कार्तिक आर्यन संग एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी दिखेंगी। दरअसल कार्तिक ने अपने जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था। जिसको देखने के बाद फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वही पोस्टर में फैंस को कार्तिक का ये नया अवतार भी बेहद पसंद आया। और उनके इस पोस्टर को दर्शको के जमकर लाइक्स मिले थे।
View this post on Instagram
आपको बता दें कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं की श्रेणी में आते है। उनकी अधिकतर फिल्म बड़े पर्दे पर आते ही हिट हो जाती है। कार्तिक अपनी इस अपकमिंग फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे। वही खबरों के अनुसार उनकी इस फिल्म की शूटिंग को 10 दिनों के अंदर पूरा कर दिया गया है। इसके अलावा कार्तिक आर्यन फिल्म दोस्ताना 2 और भूलभुलैया 2 में नजर आएंगे।