- जावेद अख्तर ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस पर साधा निशाना
- बॉलीवुड के मशहूर गीतगार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस पर साधा निशाना
- जावेद अख्तर का दिल्ली पुलिस पर ट्वीट
(दिल्ली अनुराग चौहान) : बॉलीवुड के मशहूर गीतगार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) फिर एक बार अपने ट्वीट के कारण सुर्खियों में है, जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा है इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है की “पुलिस ने हाईकोर्ट में स्वीकार किया कि नेताओं के भड़काऊ भाषणों के खिलाफ एफआरआर दर्ज होनी चाहिए, लेकिन क्या यह सही समय नहीं है कि जेएनयू में घुसने वाले नकाबपोश गुंडों को गिरफ्तार किया जाए. मुझे आश्चर्य होता है कि इन मामलों में उनकी क्षमता कुंद क्यों हो जाती है.”
police accepted in HC that there should be an FiR against the hate speeches of politicians but insisted that this is not the right time they have yet to find the right time to arrest the self confessed masked JNUGoondas I wonder why their efficiency takes a dip in some cases
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 28, 2020