(श्रद्धा उपाध्याय), Jasprit Bumrah Marriage: भारतीय टीम के शानदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बहुत जल्द शादी कर सकते है। कई दिनों से बुमराह की शादी की खबरे सुनने को मिल रही थी। वही स्पोर्ट्स कीड़ा की रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह इसी हफ्ते की 14-15 तारीख को गोवा में शादी कर सकते है। साथ ही अब जसप्रीत बुमराह किससे शादी करेंगे ये बात भी साफ़ हो चुकी है। बुमराह मॉडल व स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के साथ शादी करने जा रहे हैं।
Jasprit Bumrah will be marrying Sanjana Ganesan on 14-15 March in Goa 👫😍
Congratulations to both of them! ❤️ pic.twitter.com/Ah3mlgkOGI
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 8, 2021
बता दें 27 साल के जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन दोनों ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। वही अब उनकी खबर सच है या झूठ ये तो इस महीने की 14 -15 तारीख के बाद ही पता चलेगा। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह ने कुछ कारणों के चलते खेलने से मना कर दिया था। जिसके बाद से ही उनके शादी की चर्चा शुरू हो गई थी। टीम इंडिया अभी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही है। जिसके चलते उनका शादी में शामिल होना काफी मुश्किल है। वही कोविड माहमारी के चलते नियमो का ख्याल रखते हुए शादी में कम ही लोग शामिल होंगे। एक टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार बुमराह संजना संग 14 या 15 मार्च को गोवा में शादी कर सकते है । परंतु दोनों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।
संजना गणेशन कौन है ?
संजना और जसप्रीत दोनों को कभी एक साथ नहीं देखा गया है। लेकिन खबरों के मुताबिक BCCI के एक अवॉर्ड फंक्शन में संजना ने बुमराह का इंटरव्यू लिया था। वही संजना पेशे से एक मॉडल और एक स्पोर्ट्स एंकर है। उन्होंने MTV के रिएलिटी शो Splitsvilla से अपना टीवी डेब्यू किया था। संजना साल 2013 में फेमिना गॉर्जियस की विजेता रह चुकी है । उन्होंने पुणे के कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। 28 वर्षीय संजना ने क्रिकेट, बैडमिंटन व फुटबॉल के कई इवेंट्स को होस्ट किये है। संजना आइपीएल ऑक्शन को भी होस्ट कर चुकी हैं।
आपको बता दें कुछ समय पहले चर्चा थी कि बुमराह दक्षिण भारतीय अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन से शादी करने वाले हैं। जिसके बाद अनुपमा की मां ने एक इंटरव्यू में इस बात को मना कर दिया था।