

(श्रद्धा उपाध्याय): बिग बॉस सीजन 14 के घर के अंदर अली गोनी और जैस्मिन भसीन की खूबसूरत जोड़ी काफी चर्चाओं में रही। वही इन दोनों की जोड़ी को दर्शको के द्वारा भी काफी पसंद किया गया। वही अब घर के बाहर भी इन दोनों को स्पॉट किया जा रहा है। हालांकि दोनों कपल्स खुद को एक अच्छा दोस्त मानते है। परंतु दोनों के रिश्ते की असलियत तो सभी जानते है। वही आज 25 फरवरी को अली गोनी के जन्मदिन के मौके पर जैस्मिन भसीन कश्मीर उनके घर पहुंची थी। यहां जैस्मीन ने अली के परिवार संग उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया।
बता दें अली गोनी और जैस्मिन ने अपने रिश्ते की सच्चाई को बिग बॉस के घर के अंदर ही कुबूला है। हाल ही में दोनों ने अपने रिश्ते की सच्चाई उजागर की है। और अब घर के अंदर क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के बाद इस रोमांटिक जोड़ी को घर के बाहर भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जा रहा है। हाल ही में अली के जन्मदिन के मौके पर उनके घर कश्मीर पहुंची जैस्मिन ने काफी धूमधाम से अली गोनी के परिवार संग उनका जन्मदिन मनाया। वही इस खास मौके पर जैस्मिन (Jasmin Bhasin) ने लाइम ग्रीन कलर का सूट पहना था। वहीं अली (Aly Goni) ने रेड और ब्लैक कलर का 3 पीस सूट पहना था। दोनों ही अपनी खूबसूरत ड्रेस में काफी सुंदर नजर आ रहे थे। वही इंस्टा पर पोस्ट किये गए एक वीडियो में केक कटिंग के वक़्त अली गोनी, जेस्मिन और उनके परिवार के सदस्य इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा ‘पावरी हो रही’ वीडियो बनाते नजर आ रहे है।
View this post on Instagram
जैस्मिन का रोमांटिक नोट
वही जैस्मिन ने अली गोनी को जन्मदिन विश करते हुए इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए। उसके साथ एक रोमांटिक कैप्शन भी लिखा है, जैस्मिन लिखती है – ‘हैपी बर्थडे मेरे हीरो. इस तस्वीर में मेरे चेहरे पर जो स्माइल है और सिर्फ तुम्हारी वजह से है. जब से मैं तुमसे मिली, तुमने यह स्माइल मेरे चेहरे पर हमेशा कायम रखी. तुम्हारी आंखों में रोजाना देखने पर मुझे हर वह चीज नजर आती है जिससे मैं मुस्कुराती हूं. तुम्हारे आने के बाद मेरी जिंदगी बदल गई है. मेरे बेस्ट फ्रेंड और मेरे लव, मैं पूरे दिल से तुमसे प्यार करती हूं.’ अली गोनी (Aly Goni) ने भी जैस्मिन (Jasmin Bhasin) के इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, ‘थैंक्यू मेरी लैला.’
View this post on Instagram
आपको बता दें अली गोनी और जैस्मिन भसीन के बीच बिग बॉस के घर के अंदर जाने के नजदीकियां बढ़ी है। इससे पहले दोनों काफी अच्छे दोस्त थे। घर के अंदर रहते हुए ही दोनों ने अपने का इजहार किया था। वही दोनों के साथ में कई फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए है।
View this post on Instagram
जैस्मिन के बिग बॉस के घर से बाहर होने पर अली गोनी को रोता देख सलमान खान के भी आंसू निकल आये थे। और उनका ये वीडियो जमकर वायरल हुआ था। खबरों के मुताबिक ये जोड़ी जल्द ही शादी कर सकती है।
View this post on Instagram