किसान आंदोलन सिंधु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर: गणतंत्र दिवस पर हुई ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए बवाल और दिल्ली में हुई हिंसा के बाद ये आशंका जताई जा रही थी. की ये किसान आंदोलन अब ठंडा पड़ गया है, लेकिन अब केंद्र के कृषि कानूनों (center Agricultural laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) एक बार फिर रफ्तार पकड़ते हुए दिखाई दे रहा है,
किसान अब शनिवार को एक दिन का उपवास रखकर सद्भावना दिवस मना रहे हैं. तो वही किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर, दिल्ली के सिंधु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सेवाएं दो दिन के लिए रोक दी गई हैं. वहीं,राष्ट्रीय राजमार्ग-24 (National Highway-24) और गाज़ीपुर बॉर्डर (Ghazipur border) पर आने जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया गया है.
Traffic Alert
NH-24, गाजीपुर बॉर्डर आने और जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है।
COVID PRECAUTIONS :
WEAR MASK, MAINTAIN SOCIAL DISTANCING, KEEP HAND HYGIENE.— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 30, 2021
कल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की, इस अधिसूचना में कहा गया है कि जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिंधु बॉर्डर (Singhu border), गाज़ीपुर (Ghazipur border) और टिकरी बॉर्डर (Tikri border) और उसके आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. यह बैन 29 जनवरी रात 11 बजे से 31 जनवरी रात 11 तक प्रभावी रहेगा. इसके साथ ही आपको बतादे की, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है की किसान प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway-24) और गाज़ीपुर बॉर्डर (Ghazipur border) आने-जाने वाले दोनों रास्तों को बंद कर दिया गया.

