(दिल्ली विशाल पुंढीर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल बुधवार 25 मार्च को कोरोना वायरस से जुड़े मुद्दों पर वाराणसी के नागरिकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की, इस बातचीत में उन्होंने वाराणसी के नागरिकों से किस तरीके से कोरोना वायरस बचा जाए और इस से जुड़े मुद्दों पर बात की, हम आपको इस बातचीत से जुडी महत्वपूर्ण बाते बताएँगे जो आपको जाना जरूरी है.
बातचीत की 10 महत्वपूर्ण बाते
1. पीएम मोदी ने कहा काबुल मैं गुरूद्वारे पर आतंकी हमले से मन काफी दुखी हैं इस आतंकी हमले में मारे गए परिवारों के प्रति में संवेदना व्यक्त करता हूँ
2. आज नवरात्रे का पहला दिन हैं आप सभी पूजा अर्चना मैं ब्यस्त होंगे ‘
3. महाभारत का युद्ध 18 दिन मैं जीता गया था और अब कोरोना के खिलाफ युद्ध पूरा देश लड़ रहा हैं उसमे 21 दिन लगने वाले है
4. हमारा प्रयास हैं की ये युद्ध 21 दिन मैं जीत लिया जाए
5. महाभारत के समय भगवान श्री कृष्ण सारथी थे
6. आज 130 करोड़ महारथियों के बलबूते पर हमें कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जीतना है
7. इसमें काशी वाशियो की भी बहुत बड़ी भूमिका है संकट की इस घडी मैं काशी सबका मार्ग दर्शन कर सकती है
8. लॉक डाउन के मामले मैं काशी देश को सीखा सकती है वेदन और सहनशीलता
9. काशी देश को सीखा सकती है सहयोग, सेवा, सहायता
10. कोरोना को देखते हुए एक मात्र उपाय है घर पर रहना, बहार न निकलना ये उपाय मेरे लिए भी है और आपके लिए भी है