(दिल्ली अनुराग चौहान) :नमस्कार स्वागत है आप सबका जन सैलाब में अब में अपनी खबर कि शुरुआत करू उस से पहले मुझे एक गीत याद आ रहा है जिसके शुरुआती बोल कुछ ऐसे कि ‘बाबू जी धीरे चलना…’ हा जी सही सुना आपने ‘बाबू जी धीरे चलना…’ ये एक पुरानी हिंदी फिल्म का मशहूर गीत है जिसे में इस समय गुनगुना रहा हु लेकिन मेरे साथ – साथ कोई एक ऐसे नेता है जो इस फिल्म के गीत को गुनगुना रहे है लेकिन किसी को तंज कसने के लिए जी में बात कर रहा हु पूर्व क्रिकेटर और इस समय दिल्ली बीजेपी से सांसद गौतम गंभीर कि सांसद गौतम ने एक पुरानी हिंदी फिल्म के मशहूर गीत ‘बाबू जी धीरे चलना…’ के बोल से दिल्ली के मुख्यमंत्री कम मालिक ज्यादा अरविंद केजरीवाल को तंज कसा है
ये तंज अरविंद केजरीवाल के सड़कों के गड्ढों को भरने वाले बयान पर दिया गया है हम आपको बता दे अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले ही एक नया प्लान, सड़कों के गड्ढों का अभियान, या इस्कीम अपको जो अच्छा लगे वो कए सकते है शुरू किया है इस अभियान के तहत अरविंद केजरीवाल उन तमाम सड़कों के गड्ढों और सड़कों को सही करवाएंगे जो पीडब्लूडी अधीन आती है
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके सरकार के अधीन पीडब्लूडी की जिम्मेदारी कुछ सड़कों को लेकर है जिस पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक होता है. केजरीवाल ने ये भी बताया कि वो इस काम को कैसे करेंगे केजरीवाल ने कहा कि वो अपने 50 विधायको को इस काम पर लगाएंगे उन्होंने कहा कि उनके 50 विधायक इन सड़कों का 20-25 किलोमीटर तक इन सड़कों का मुआयना करेंगे और उनके साथ इंजीनियर भी होंगे सभी विधायक इन गड्ढों की फोटो खींचकर उनकी तस्वीर ऐप पर डालेंगे.
बाबूजी’ धीरे चलना, बड़े गड्ढे हैं इस राह में !
हम को मालूम है “दिल्ली” की हक़ीक़त,
लेकिन दिल को ख़ुश रखने को @ArvindKejriwal ये ख़याल अच्छा है pic.twitter.com/0DUjhRYdZX— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 5, 2019
अब यह बात तो रही अरविंद केजरीवाल कि लेकिन अब बात कर लेते है बीजेपी सांसद गौतम गंभीर कि गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल के इस अभियान पर एक ट्वीट किया है और इस ट्वीट में अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ”बाबूजी’ धीरे चलना, बड़े गड्ढे हैं इस राह में ! हम को मालूम है “दिल्ली” की हक़ीक़त, लेकिन दिल को ख़ुश रखने को @ArvindKejriwal ये ख़याल अच्छा है”
अब इस ट्वीट का अरविंद केजरीवाल क्या जबाब देते है वो देखना होगा लेकिन आप हमारे साथ जुड़े रहे और ऐसी तमाम खबर जन सैलाब पर पढ़ते रहे धन्यवाद।