Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चल रहे दूसरे महाभियोग के मुकदमे में डोनाल्ड ट्रंप को अब बरी कर दिया गया है. दरसल, शनिवार को महाभियोग की प्रक्रिया को लेकर सीनेट में वोटिंग हुई। जिसमे 6 जनवरी को कैपिटल हिल में हुए दंगे को लेकर महाभियोग की प्रक्रिया में सीनेट में वोटिंग हुई, जिसमें 57 सीनेटरों ने उन्हें दोषी पाया जबकि 43 सीनेटरों ने उन्हें दोषी नहीं पाया है. ऐसे में उन्हें दोषी करार देने के लिए दो तिहाई बहुमत नहीं मिल सका
100 सदस्यीय सीनेट में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के 50-50 सदस्य हैं। ट्रंप के खिलाफ कैपिटल हिल यानी संसद परिसर पर गत छह जनवरी को हुए हमले के लिए अपने समर्थकों को भड़काने के आरोप था। इससे पहले अमेरिकी संसद के उच्च सदन में ट्रंप के खिलाफ गवाहों को बुलाने का फैसला 55-45 की अनुपात से हो गया था, लेकिन गवाही में ज्यादा समय लगने की आशंका में दोनों पक्षों के बीच गवाहों को नहीं बुलाने पर सहमति बन गई।
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस फैसले का स्वागत किया और अपने खिलाफ हुई इस कार्रवाई को ‘अमेरिका के इतिहास में हो रहे सबसे बड़े विचहंट का अगला चरण बताया.’ उन्होंने राजनीति में बने रहने और चुनावों में हिस्सा लेने की ओर इशारा देते हुए कहा कि ‘मेक अमेरिका ग्रेट का देशभक्त और सुंदर अभियान अभी बस शुरू हुआ है.’ इसके साथ ही डेमोक्रेटिक पार्टी के ज्यादातर सदस्य चाहते थे कि ट्रंप के खिलाफ सुनवाई हो और उन्हें सजा भी मिले। लेकिन वह यह भी जानते थे कि गवाही शुरू हुई तो लंबी चलेगी और बाइडन प्रशासन के कोरोना राहत समेत अन्य कई अहम प्रस्तावों पर सीनेट में चर्चा नहीं हो पाएगी