

(श्रद्धा उपाध्याय), Film Trailer : बीते दिनों कोरोना का शिकार हुए बॉलीवुड सुपरस्टार मनोज बाजपेयी की आगामी फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। फैंस मनोज बाजपेयी की फिल्मो का बेसब्री से इन्तजार करते है। वही उनकी एक्टिंग को बेहद पसंद भी किया जाता है। उन्होंने एक से बढ़कर एक वेब सीरीज में अभिनय किया है। अब उनकी जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म ‘साइलेंस…कैन यू हियर इट?’ (Silence… can you hear it?) रिलीज होने जा रही है। जिसका शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। मनोज बाजपेयी की इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है।
बता दें दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म ‘साइलेंस’ जल्द ही Zee5 पर स्ट्रीम होने जा रही है। बताया जा रहा है यह फिल्म एक कॉप ड्रामा फिल्म होगी। वही आज 17 मार्च को इस फिल्म का ट्रेलर आउट किया जा चुका है। ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह एक अलग गई इन्वेस्टिगेटिव मर्डर मिस्ट्री कहानी पर आधारित होगी। ट्रेलर को जी 5 के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। वही ट्रेलर के शुरुआत में मनोज बाजपेयी एक अनोखी हत्या के रहस्य को खोलने की कोशिश में जुटे हुए नजर आते हैं। वही अब ट्रेलर देखने के बाद दर्शको में फिल्म को लेके काफी उत्साह है।
वही फिल्म रिलीज की बात करे तो यह फिल्म Zee 5 पर 26 मार्च 2021 को स्ट्रीम होगी। फिल्म के निर्देशक अबान भरुचा देवहंस है। फिल्म साइलेंस जी स्टूडियोज के द्वारा निर्मित की गई है। फिल्म में मनोज बाजपेयी, प्राची देसाई और अर्जुन माथुर ने अहम किरदारों में नजर आएंगे। इनके अलावा साहिल वैद, वकवेर, बरखा सिंह, शिरीष शर्मा, सोहिला कपूर, अमित ठक्कर और गरिमा याग्निक फिल्म में दिखेंगे।