

Israeli Embassy in Delhi Blast: आज दिल्ली में इजरायली दूतावास (Israeli Embassy) से कुछ दुरी के पास बम धमाका हो गया, जिसके बाद से ही दिल्ली में अफरा-तफरी का माहौल है। इजरायल के विदेश मंत्री गबी एश्केनजी (Gabi Ashkenazi ) ने नई दिल्ली में इजरायली दूतावास (Israeli Embassy in Delhi Blast) के पास हुए विस्फोट (Explosion) के बाद भारत में अपने समकक्ष एस. जयशंकर (S Jaishankar) से फोन पर बात की.
धमाका एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर हुआ है, गनीमत की बात यह रही की किसी भी तरह जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। इस पर इजरायल के विदेश मंत्री गबी एश्केनजी (Gabi Ashkenazi ) ने ट्वीट किया और अपने ट्वीट में कहा, “मैंने अपने समकक्ष भारतीय विदेश मंत्री के साथ कुछ मिनट पहले बात की थी @DrSJaishankar, दिल्ली में इज़राइली दूतावास के पास कुछ घंटे पहले हुए विस्फोट के बाद।”
The Indian FM assured me that the Indian authorities are committed to the security of all Israeli diplomatic staff and will continue to act resolutely to locate all those involved in the explosion.
I thanked him and promised full cooperation and any help required from Israel.— גבי אשכנזי – Gabi Ashkenazi (@Gabi_Ashkenazi) January 29, 2021
गबी एश्केनजी (Gabi Ashkenazi ) ने अपने अगले ट्वीट में लिखा “भारतीय एफएम ने मुझे आश्वासन दिया कि भारतीय अधिकारी सभी इजरायली राजनयिक कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और विस्फोट में शामिल सभी लोगों का पता लगाने के लिए पूरी तरह से कार्य करना जारी रखेंगे। मैंने उसे धन्यवाद दिया और इज़राइल से पूर्ण सहयोग और किसी भी तरह की मदद का वादा किया।”