नई दिल्ली: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर किसान आंदोलन के तहत निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा और लाल किले में हुए उपद्रव का मुख्य आरोपी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी पुलिस दी है. जानकारी के मुताबिक एक्टर दीप सिद्धू को पंजाब के जीरकपुर से पकड़ा गया है. दीप सिद्धू किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले के प्राचीर में झंडा फहराने का मुख्य आरोपी है।
दिल्ली में हुई हिंसा और लाल किले में हुए उपद्रव के बाद से ही एक्टर दीप सिद्धू फरार चल रहा था। वही एक्टर दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम भी रखा था। फरार होने के बावजूद एक्टर दीप सिद्धू फेसबुक के जरिए लगातार वीडियो मेसेज जारी कर रहा था। इस बारे में दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों दावा किया था कि वह अपनी एक करीबी मित्र के जरिए सोशल मीडिया पर वीडियो डाल रहा था।
Delhi Police have arrested Deep Sidhu, an accused in 26th January violence case.
(Picture taken after arrest; source: Delhi Police) pic.twitter.com/RBLYbrGfik
— ANI (@ANI) February 9, 2021
दीप सिद्धू (Deep Sidhu) ने खुद को निर्दोष बता रहा था
बता दें एक्टर दीप सिद्धू को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की टीमें पंजाब में कई जगह दबिश भी दे रही थीं। पिछले दिनों दीप सिद्धू ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया था. वह अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियोज अपलोड कर रहा था जिसमें वो किसान नेताओं और आंदोलन को लेकर बात कर रहा था. एक वीडियो में दीप सिद्धू कहा था कि “अपनी पूरी जिंदगी पीछे छोड़ आने के बावजूद मैं पंजाबियों का उनके विरोध में साथ देने के लिए आया। किसी ने कुछ भी नहीं देखा, लेकिन मुझे गद्दार बना दिया गया।” वही पुलिस के सूत्रों ने बताया था कि दीप सिद्धू का फेसबुक अकाउंट उसकी एक महिला दोस्त हैंडल कर रही है. वह विदेश से ही एक्टर दीप सिद्धू के वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर रही थी.