- CoronaVirus: सरकार देगी 4 लाख का मुआवजा, ‘अधिसूचित आपदा’ हुआ घोषित
- सरकार देगी 4 लाख का मुआवजा, ‘अधिसूचित आपदा’ हुआ घोषित
- कोरोना वायरस ‘अधिसूचित आपदा’ हुआ घोषित जारी
(दिल्ली अनुराग चौहान): Corona Virus : कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के कारण लोग कोरोना वायरस से काफी घबराये हुए है ऐसे में भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है इसलिए सरकार ने कोरोना वायरस से प्रभावित लोगो के परिजनों को मुआवजा देने का फैसला किया है दरसल गृह मंत्रालय की सुचना के हिसाब से कोरोना वायरस से मरने वालो के परिवार वालो को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा साथ ही सरकार द्वारा कोरोना वायरस को ‘अधिसूचित आपदा’ घोषित कर दिया गया है इसके साथ ही कोरोना वायरस से प्रभावित लोगो के इलाज का खर्चा राज्य सरकार द्वारा उठाया जायेगा. इसके लिए राज्यों के डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड से सहायता ली जाएगी
https://twitter.com/PIB_India/status/1238764453451030529?s=09