- अनुपम खेर ने कोरोना वायरस से बचने का तरीका बताया
- Coronavirus से कैसे बचे अनुपम खेर ने बताया
- Coronavirus : अनुपम खेर ने कोरोना वायरस से बचने का तरीका बताया
(दिल्ली अनुराग चौहान) : Corona virus : कोरोना वायरस ने जब से भारत में कदम रखा है जब से ही देश में काफी लोग कोरोना वायरस से काफी घबराये हुए है इसी के चलते बॉलीवुड के मशहूर कलाकार अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक वीडियो के माध्यम से देश के लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताये है अनुपम खेर (Anupam Kher) ने वीडियो वीडियो के माध्यम से लोगो को बताया है की हमें अभी डॉक्टर की दी हुई सलाह को मानना चाहिए और फॉलो करना चाहिए. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है अगर आपको भी अनुपम खेर (Anupam Kher) के कोरोना वायरस से बचाव के तरीके जानने है तो आप अनुपम खेर (Anupam Kher) का ये वीडियो देख सकते है
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपनी वीडियो के साथ-साथ लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के लिए लिखा है की, “अंत में सब कुछ ठीक है। यदि यह ठीक नहीं है, तो यह अंत नहीं है! कोरोना वायरस हमारे समय की एक सच्चाई है। हमें सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। लेकिन हमें जीवन के प्रति अपने दृष्टिकोण को बदलने की भी जरूरत है” आगे उन्होंने लोगो से कहा, “आशा है कि मेरे विचार आप सभी की थोड़ी मदद करेंगे। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें !!”
“Everything is ok in the end. If it is not ok, it is not the end!” Corona virus is a reality of our times. We need to be careful & cautious. But we also need to change our outlook towards life. Hope my thoughts help you all a little. Do share it with friends and relatives!! 🙏😍 pic.twitter.com/2Wr3QbPzML
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 12, 2020