(दिल्ली अनुराग चौहान) : Corona virus: कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में 21 दिन का लॉक डाउन लग चूका है, लेकिन इसके बावजूद भी देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, आज गुरूवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रेस वार्ता कर देश में बीते 24 घंटे में बढ़ी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बताई.
42 fresh #coronavirus cases and four deaths related to #COVID19 have been reported in the last 24 hours. Total number of cases stands at 649: Lav Aggrawal, Joint Secretary, Health Ministry pic.twitter.com/84MweeSVuP
— ANI (@ANI) March 26, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव (Joint Secretary) लव अग्रवाल (Lav Aggrawal) ने बताया की देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हो चुकी है, वही अब देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 649 हो चुकी है, इसके साथ उन्होंने बताया की कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए 17 राज्यों में समर्पित अस्पताल चिह्नित करने का काम शुरू हो गया है।