- कोरोना वायरस पर राहुल गांधी का बयान
- राहुल गांधी ने कहा, टाइटैनिक के कैप्टन कि तरह बात न करे
- डॉ हर्षवर्धन से राहुल गांधी ने कहा, टाइटैनिक के कैप्टन कि तरह बात न करे
(दिल्ली अनुराग चौहान) : कोरोना वायरस ने भारत में भी अपनी दस्तक दे दी है, उसी को देखते हुए गुरुवार वार को कोरोना वायरस पर संसद के दोनों सदनों में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने अपना वक्तव्य (statement) पेश किया, लेकिन अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के इस वक्तव्य (statement) पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक बयान सामने आया है, राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है और कहा कि डॉ हर्षवर्धन टाइटैनिक के कैप्टन कि तरह बात न करे.
सलमान खान ने दी लोगो को कोरोना वायरस पर सलाह और जिम फोटो कि शेयर
आगे राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि “स्वास्थ्य मंत्री कह रहे है की भारत सरकार के तहत कोरोना वायरस नियंत्रण में है, यह उसी तरह है कि टाइटैनिक का कैप्टन यात्रियो से कह रहा हो कि घबराइए नहीं कियोकि यह जहाज डूब नहीं सकता”
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि “अब समय है कि सरकार इस संकट से निपटने के लिए ठोस संसाधनों के जरिए एक कार्ययोजना बनाए और उसे सार्वजनिक करे”
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1235479539666399234?s=20