

- 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण (corona vaccine) शुरू
- वैक्सीन (Vaccine) केवल 18 या उससे ऊपर की उम्र के लोगों को ही लगाई जाएगी.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 16 जनवरी को देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण (COVID-19 Vaccine) अभियान की शुरुआत करेंगे
Covid-19 Vaccine Update: देशभर में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण का महाभियान शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 16 जनवरी को देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण (COVID-19 Vaccine) अभियान की शुरुआत करेंगे और इसके मद्देनजर सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में टीकों की पर्याप्त खुराकें भेज दी गई हैं. सबसे पहले वैक्सीन हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी। देशभर में 2,934 साइटों पर लगभग तीन लाख हेल्थकेयर (Healthcare) वर्कर्स को टीका लगेगा। सरकार ने 200 रुपये प्रति डोज के हिसाब से कोविशील्ड और कोवैक्सीन (covishield and covaxin) टीके की 1.65 करोड़ डोज की खरीद की है।
यह विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा. इस कार्यक्रम से सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 3006 स्थान डिजिटल माध्यम से जुडेंगे और हर केंद्र पर 100 लाभार्थियों का टीकाकरण होगा. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने टीकाकरण के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर किया है। इसी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन के बारे में सूचित किया है.
डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा, कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लेने के बाद आए हल्के बुखार को कोरोना का लक्षण नहीं समझना चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा, ‘कुछ लोगों व्यक्तियों को साइड-इफेक्ट्स के तौर पर हल्का बुखार हो सकता है। साथ ही इंजेक्शन के स्थान पर दर्द और शरीर में दर्द हो सकता है। हालांकि ये अन्य टीकों में भी होते हैं। ये दुष्प्रभाव अस्थायी हैं और कुछ समय बाद अपने आप चले जाएंगे।’
After being administered #COVID19Vaccine, some individuals may have side effects like mild fever, pain at injection site & bodyache. This is similar to the side effects that occur post some other vaccines.
These are expected to go away on their own after some time. #StaySafe pic.twitter.com/VCnJzXu70S
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) January 14, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के बारे में दिशा निर्देश जारी किए है-


- अगर किसी व्यक्ति को किसी दूसरी बीमारी की वैक्सीन (Vaccine) भी लगनी है तो कोविड वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) और अन्य बीमारी की वैक्सीन (Vaccine) में 14 दिन का अंतर होना चाहिए.
- ऐसी महिलाएं जो गर्भवती है या जो गर्भवती होने के बारे में पुख़्ता नहीं है या जो बच्चे को अपना दूध पिला रही हैं उनकी वैक्सीन (Vaccine)नहीं दी जानी चाहिए
- वैक्सीन (Vaccine) केवल 18 या उससे ऊपर की उम्र के लोगों को ही लगाई जाएगी.
- पहली डोज जिस वैक्सीन (Vaccine) की लगेगी, दूसरी डोज भी उसी की लगाई जाएगी. इंटरचेंज की इजाजत नहीं है.
- कोरोना मरीज जिनको मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज या प्लाज्मा दिया गया है उनका टीकाकरण ठीक होने के 4-8 हफ़्ते बाद होना चाहिए.
- अगर किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण हैं तो उस व्यक्ति का टीकाकरण ठीक होने के 4-8 हफ़्ते बाद होना चाहिए.