चमोली त्रासदी अपडेट: उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा के बाद तपोवन पावर प्रोजेक्ट की सुरंग में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास जारी है। उत्तराखंड के चमोली में अब तक 40 शव मिल चुके हैं। जबकि 164 लोग लापता हैं, जिनकी भी तलाश जारी है। आपदा को आए हुए सात दिन बीत चुके हैं पर बचाव दल अभी भी अंदर फंसे लोगों तक नहीं पहुंच पाया है। इस पर उत्तराखंड सरकार ने ये जानकारी दी है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुुमार का कहना है कि आज सुबह टनल से दो शव बरामद किए गए हैं। जिनके ग्लेशियर से दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है। रात भर की खुदाई में ज्यादातर मलबा निकला है। टीमें 130 मीटर तक पहुंच गई हैं और जल्द ही अगली सुरंग तक पहुंचने के लिए प्रक्रिया को तेज करने की कोशिश कर रही हैं।
Two bodies found this morning from escape tunnel are suspected to be casualties of the glacier mishap. Overnight excavation has resulted in debris mostly. Teams have reached upto 130m inside & trying to fasten the process to reach next tunnel soon: Ashok Kumar, Uttarakhand DGP pic.twitter.com/N4WE77sR8g
— ANI (@ANI) February 14, 2021