

Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में रविवार की सुबह नेशनल हाईवे 44 पर एक यात्री बस और ट्रक की भिड़त में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। और चार गंभीर रूप से जख्मी हैं. जिन्हें तुरंत रेस्क्यू कर नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। यह घटना कुरनूल जिले के वेलदुर्ती मंडल के मदरपुर गांव में हुई है.
टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह तहस-नहस हो गया। ट्रक से टकराकर बस सड़क पर ही पलट गई थी। हादसे के बाद जो मंजर सामने आया है वह बता रहा है कि टक्कर कितनी भयंकर थी। घायलों को सरकारी जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मारे गए लोगों में आठ महिलाएं, पांच पुरुष और एक बच्चा है. ये सभी लोग तीर्थ यात्रा पर थे. जिस मिनी बस में यह सभी लोग सवार थे, वो अनियंत्रित होकर डिवाइडर को ओवररन करते हुए दूसरी ओर से आ रही एक लॉरी से भिड़ गई थी. गाड़ी में कुल 18 लोग थे. जिनमे गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत हो गई है.